एक तरफ ममता बनर्जी मोदी से सीधे लोहा ले रही हैं, बंगाल में 7वें चरण का चुनाव ममता के लिए नाक का सवाल बन गया है और बीजेपी ममता के किले में सेंध लगाना चाहती हैं, ऐसे में ममता ने मोदी को चुनौती दी है कि वो इंच इच का बदला लेंगी. तो मायावती ने भी मोदी पर ज़ोरदार प्रहार किया है, इस बार मायावती ने मोदी के पत्नी को लेकर हमला किया है. तो प्रियंका गांधी ने भी मोदी की तुलना दुर्योधन से कर दी है.
As the Lok Sabha Election is inching towards its final round, the politics in the country has got more intense. BJP is trying to make its way in the stronghold of Mamata Banerjee and Mamata Banerjee has challenged PM Modi. Not only Mamata Banerjee, but BSP supremo Mayawati has also attacked PM Narendra Modi. Watch video.