scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: मायावती देख रही हैं प्रधानमंत्री बनने का सपना

स्पेशल रिपोर्ट: मायावती देख रही हैं प्रधानमंत्री बनने का सपना

आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती का 63वां जन्मदिन था.  बरसों से सत्ता से दूर मायावती ने इस बार अपने समर्थकों से सरकार का तोहफा मांग लिया.  बीएसपी नेताओं ने तो मायावती को बाकायदा भावी प्रधानमंत्री भी घोषित कर दिया. लखनऊ में बोलीं मायावती-  इस बार मेरा जन्मदिन ऐसे वक्त है जब लोकसभा चुनाव करीब हैं और मुझे समाजवादी पार्टी से मिला है गठबंधन का बड़ा तोहफा, बीजेपी की उड़ी नींद. मायावती ने कार्यकर्ताओं से की अपील, लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाकर मुझे जन्मदिन का दें तोहफा. जन्मदिन पर मायावती ने किसानों को किया याद.  कांग्रेस पर किए करारे वार, कर्जमाफी की टाइमिंग पर उठाए सवाल. इसके अलावा मायावती ने कहा- कर्जमाफी का गरीब किसानों को नहीं मिल पाता लाभ, बटाई पर खेती करने वाले किसानों की सरकार नहीं लेती सुध.

Mayawati has urged the SP-BSP workers to end their differences and work together for the victory of alliance in Lok Sabha elections. While addressing the birthday presser, she said the poll win will be a gift for me. She also attacked BJP and Congress over various issues and pitched for the reservation for Muslim community. Samajwadi chief Akhilesh also arrived at her residence and extended birthday wishes to her. Will the SP-BSP combine give preference to Dalits and Muslims. Will the country get another prime minister from Uttar Pradesh? Watch this video to listen in what BSP supremo has said in her birthday presser.

Advertisement
Advertisement