वक्त वक्त की बात है. कभी बीजेपी के नेताओँ के पास एनडीए के साथियों का हालचाल पूछने का वक्त भी नहीं था, लेकिन कर्नाटक और कैराना के झटके के बाद तो नजरें बदली और नजारे भी बदल गए. सहयोगी ज्यादा भाव खाने लगे हैं, कुछ तो नाराज भी हैं और नाराज साथियों को मनाने का बीड़ा उठाया है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये पूरा वीडियो.