नाम तो था भारत बंद के आंदोलन का, लेकिन दलितों के भारत बंद आंदोलन में पूरा देश हिंसा की आग में जल उठा. कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं. शहर-शहर उपद्रवियों का कहर चला. कहीं बसें फूंकीं गईं, कहीं पुलिस चौकी और थानों पर हमला हुआ. सड़क पर जगह-जगह अराजकता दिखने लगी. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये पूरा वीडियो.