देशद्रोह या देशप्रेम. जी हां, जेएनयू में 9 फरवरी के उस विवादित कार्यक्रम ने यही लकीर खींच दी है. सियासत गरमाई हुई है, तो गुस्सा भी फूट रहा है. जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की कोर्ट में पेशी थी. उसके समर्थकों की पहले वकीलों से मारपीट हुई, बाद में बीजेपी की टोली ने उन पर भड़ास निकाली.