यूपी में योगीराज आए पूरे दो महीने हो गए, ठीक दो महीने पहली यानी 19 मार्च को योगी ने देश के सबसे बड़े सूबे यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली. यूपी से अपराध को जड़ से उखाड़ फेंकने की सौगंध योगी ने खायी, कानून-व्यवस्था को टाइट करने का प्रण योगी ने यूपीवालों के सामने लिया और आज भी योगी उसी प्रतिज्ञा के साथ यूपी वालों के सामने खड़े हैं.