सिमी आतंकवादियों के एनकाउंटर पर चल रही सियासत के बीच देश का एक बहादुर सपूत पंचतत्व में विलीन हो गया. भोपाल सेंट्रल जेल में आठ आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राणों की आहुति देने वाले हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. रमाशंकर को कंधा देने खुद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे.