पिछले दिनों गुजरात क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए शार्प शूटर कार्तिक हल्दर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने आसाराम केस की जांच करने वाली एसपी चंचल मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी. इसके साथ ही इस केस के गवाहों को मारने के लिए AK-47 खरीदने की योजना बनाई थी.