1000 और 500 के नोट बंद हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन जनता बैंकों के चक्कर काट रही है. कई जगहों पर बैंकों के सामने नो कैश के पर्चे भी चिपकने लगे हैं. सुबह की आयी जनता बैंकों से खाली हाथ लौट रही है. फिर भी जनता पीएम मोदी के फैसले का समर्थन कर रही है.