26/11 मुंबई हमलों में जिंदा पकड़े गए कसाब के बाद अब दूसरा जिंदा आतंकी कासिम पकड़ा गया है. यह जिंदा आतंकी पाकिस्तान से भारत में दाखिल होने का पूरा खुलासा कर रहा है. आतंकी कासिम खान उर्फ उस्मान उर्फ नवेद उधमपुर में BSF के काफिले पर हमला करके फरार हो रहा था.