scorecardresearch
 
Advertisement

ठंड में गर्म हुए सब्जी के भाव!

ठंड में गर्म हुए सब्जी के भाव!

महंगाई का भाजी फ्राई, जी हां अभी तक आपने भेजा फ्राई सुना होगा, लेकिन जिस तरह से ठंड में सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं वो भी सीजन वाली सब्जियों के महंगाई से भाजी फ्राई हो गया है. महंगाई जैसे ठंड में ओलों की तरह बरस पड़ी है, एक ही हफ्ते में सब्जियों के भाव ऐसे चढ़े हैं जेब भी ठंडी हो गई है. अब महंगाई की मारी बेचारी जनता को, सब्जी वाला अपनी दलील देता है, लेकिन रेट कम करने को तैयार नहीं होता.

Special Report of 6th January 2015

Advertisement
Advertisement