जेल में बंद हनीप्रीत पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है. राम रहीम की 700 करोड़ की संपत्ति के ब्योरा वाला हार्ड डिस्क बरामद हुआ है. हनीप्रीत ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगी कि महलों में आराम की जिंदगी काटने वाली को कभी जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. सलाखों के पीछे हनीप्रीत मायूस बैठी हुई है.