स्पेशल रिपोर्ट की खास पेशकश में देखिए कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर उनके मंत्री भी चल रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के तीसरे दिन योगी सचिवालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसके बाद से उनके तमाम मंत्री यही कर रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा से लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तक ने ऐसे ही औचक निरीक्षण किया. आज बारी थी यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की. वह मंगलवार सुबह लखनऊ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंचे. वह दफ्तर के हर टेबल पर गए और कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान मौर्य साफ-सफाई को लेकर भड़क गए. इसके बाद आज तक से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करने की बात कही. इसके साथ ही देखें कि फैजाबाद में मुस्लिमों का किस तरह धर्म परिवर्तन कराया गया.