उत्तर प्रदेश की सियासत वैसे तो हर पल-छिन बदलती रहती है लेकिन इस समय समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के बीच बनने वाला महागठबंधन रोज नए मोड़ ले रहा है. कांग्रेस के साथ आने और रालोद से बातचीत के बाद उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी के भीतर कुछ और ही पकने लगा है. सपा जहां इस समीकरण पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और अपने कोर वोट बैंक को लेकर परेशान है. वहीं वे दूसरे राजनीतिक संगठनों को भी साथ ला सकते हैं.