राहुल गांधी गुजरात में एकतरफा जीत की बात कर रहे हैं, उधर बीजेपी के नेता 150 सीटों के दावे कर रहे हैं. बहरहाल अब गुजरात की चुनावी जंग का फाइनल गुरुवार को है. गुरुवार सुबह से दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. इन 93 में से 54 सीटें ग्रामीण इलाकों में हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे के मुकाबले के आसार हैं.