स्पेशल रिपोर्ट में देखिए, जैश के बाद अब आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने फिर सर उठाया है. हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ने आज जम्मू के बस स्टैंड में खड़ी एक बस में हैंड ग्रेनेड से धमाका कर दिया, जिसमें 30 लोग घायल हो गए, जबकि एक घायल ने दम तोड़ दिया. हमले के 6 घंटे के भीतर पुलिस ने हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी यासिर जावेद को गिरफ्तार भी कर लिया. हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ने यासिर जावेद को जम्मू में आतंक मचाने की जिम्मेदारी दी थी. आज दोपहर 11 बजकर 58 मिनट पर यासिर जावेद ने यात्रियों से भरी बस में हैंड ग्रेनेड फेंककर धमाका कर दिया.
Watch at the special report, the Hizbul Mujahideen militant today blasted a hand grenade in a bus parked in Jammu bus stand, in which 30 people were injured, while one had died. Within 6 hours of the attack, the police arrested a militant Yasir Javed. The commander of Hizbul Mujahideen gave the responsibility of terrorizing him in Jammu. Yasir thrashed the hand grenade at a bus at 11.55 pm on Wednesday afternoon.