मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के सजावटी व कोटे वाली महिलाओं वाले बयान पर सियासी तूफान आ गया है. कांग्रेस की तरफ से कम महिला प्रत्याशियों को टिकट देने के बारे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने उन सभी महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है जो चुनाव जीत सकती हैं. केवल कोटा और सजावट के लिए हमने इस रास्ते को नहीं चुना. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.
Kamal Nath has commented on women and it has spurred controversy and political thunder. He said that Congress gave tickets to women who were expected to win. They did not give tickets in order to follow a certain quota or to make them as show-pieces.