महाराष्ट्र में दलित आंदोलन की आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई में छात्रों ने आंदोलन का मोर्चा संभाला तो पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम पर रोक लगा दी. इस पर छात्रों ने पूरी मुंबई में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. दोनों की मुंबई में एंट्री पर बैन लगा दिया गया.