ब्यास नदी में आया वो 27 सेकेंड का सैलाब खौफ की सबसे बड़ी त्रासदी छोड़ गया है. नदी में बहे 24 छात्रों में से अब तक सिर्फ 6 छात्रों के ही लाश मिले हैं. वहीं उन छात्रों के परिजन उम्मीदों का दामन फैला कर चमत्कार की दुआ कर रहे हैं.