scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: नमाज पर विवाद, प्रशासन ने पार्क में भरवा दिया पानी

स्पेशल रिपोर्ट: नमाज पर विवाद, प्रशासन ने पार्क में भरवा दिया पानी

स्पेशल रिपोर्ट में आज देखिए, यूपी के नोएडा के सेक्टर 58 स्थित पार्क में नमाज पढ़ने पर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज शुक्रवार की नमाज के चलते प्रशासन पहले से सतर्क है. पार्क के अंदर और बाहर दोनों जगह भारी पुलिस टीम तैनात है. लोगों को पार्क में इकट्ठा होने से रोकने के लिए प्रशासन ने पार्क में पानी भरवा दिया है.

Days after a Noida park was declared out of bounds for religious activities, only a dozen people turned up there for the Friday namaz but found parts of the ground waterlogged and the police keeping a vigil. Early this month, the Nodia Police had issued orders stating that Friday prayers cannot be held at the government plot as there was no requisite permission. A fire tender was also deployed outside the park on Friday.

Advertisement
Advertisement