scorecardresearch
 
Advertisement

स्‍पेशल रिपोर्ट: जब चुनाव आए, राम की याद सताए!

स्‍पेशल रिपोर्ट: जब चुनाव आए, राम की याद सताए!

स्‍पेशल रिपोर्ट में आज बात करेंगे अयोध्‍या राम मंदिर मामले में सुनवाई को लेकर अगली तारीख तय करने को लेकर. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2 मिनट में करोड़ों उम्मीदों को तीन महीने दूर कर दिया. मामले  पर सुनवाई अब जनवरी में होगी, लेकिन अप्रैल में तो 2019 की अग्नि परीक्षा है. लिहाजा सियासत फुल स्पीड में है. यूं तो अध्यादेश और कानून की मांग पहले से हो रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आज के रुख के बाद सरकार  पर दबाव बढ़ गया है.

The Supreme Court on Monday fixed the hearing of the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case for the first week of January before an "appropriate bench", which will decide the further schedule of the case. In this situation, the question remains whether there the government will indeed try to find a way out using the ordinance route or are parties just preparing a political atmosphere before election?

Advertisement
Advertisement