मार्च का महीना है. अमूमन ठंड का नामोनिशान नहीं होता और गर्मी दस्तक दने लगती है. लेकिन इस मार्च में मौसम का मूड ठीक नहीं है. मैदानी हिस्से में जोरदार बारिश हो रही है और पहाड़ बर्फ की मोटी चादर से ढके हैं. बारिश और बर्फबारी की वजह से पारा गोते लगा रहा है. यानी लौट के ठंड़ मार्च में आई....