एक तरफ धर्मांतरण पर सबसे बड़ी बहस छिड़ गई है, संसद में हंगाम मचा हुआ है, इसी बीच एक खुलासा धर्मांतरण पर और हुआ है. पहली बार धर्म परिवर्तन का रेट खुला है. ये रेट ईसाई से हिंदू बनने का अलग है, और मुस्लिम से हिंदू बनने का अलग है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बाकायदा इसके पर्चे भी छपवा दिये गए हैं. धर्म जागरण मंच ने ये रेट खोला है, जिसमें ईसाई परियोजना पर सालाना खर्च 2 लाख रुपए बताया गया है, तो मुस्लिम परियोजना पर सालाना खर्च 5 लाख रुपए बताया गया है.