शिरडी के साईं बाबा के दैविय गुणों को हर कोई मानता है. हर किसी की यही कोशिश होती है कि एक बार शिरडी जाकर साईं के चरणों में अपनी शीश नवा कर आशीर्वाद ले. लेकिन एक संत ने उठा दिए हैं भगवान पर सवाल. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि साईं बाबा की पूजा नहीं होनी चाहिए.