पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आंखों और कानों को शायद इलाज की जरूरत है. तभी तो वो पुलवामा कांड में शामिल जैश-ए-मुहम्मद के खिलाफ भारत से सबूत मांगने की हिमाकत कर रहे हैं. पुलवामा में सीपीआरएफ के काफिले पर आतंकी हमले के कुछ ही देर बाद जैशे मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली, लेकिन इमरान खान को अभी सबूत चाहिए. हमले के कुछ ही देर बाद आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार का वीडियो आ गया, फिर भी इमरान को सबूत चाहिए. तो इमरान खान के साथ पाकिस्तानी हुक्मरान भी आंख-कान खोलकर देख लें, सबूतों का ये जखीरा. जी हां आजतक के हाथ लगा है जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का वो जहरीला वीडियो, जिसमें वो साफ जिक्र कर रहा है कि पाकिस्तानी सेना उसका किस तरह कदम से कदम मिलाकर साथ दे रही है.
Day after Pakistan prime Minister Imran Khan demanded proof of Pakistan's complicity in the Pulwama attack. Now India Today has accessed damning proof that shows that not only Jaish E Mohammad was directly involved in the attack but Pakistani establishment is providing state level security for its terror envoy Maulana Masood Azhar. Take a look...