कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ नई-नई साजिशें रच रहा है. एलओसी पर पाकिस्तान फौज और आईएसआई की हरकतें बढ़ गई हैं. खबर मिली है कि पाकिस्तान ने एसएसजी यानी स्पेशल सर्विस ग्रुप के 100 से ज्यादा कमांडोज को पीओके में एलओसी के पास तैनात कर दिया है. इन कमांडोज को पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट की मदद के लिए तैनात किया है.
Frustrated by scrapping of Article 370 in Kashmir Pakistan is conspiring against India. Movements of Pakistani army and ISI has been increased on LOC. It has been found that Pakistan has deployed more than 100 commandos of SSG (Special Service Group) at LOC near POK (Pakistan Occupied Kashmir). These commandos have been deployed to help BAT (Border Action Team) of Pakistani Army. Watch video for more detailed information.