scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: सवर्ण आरक्षण का 'छक्का', मोदी का 2019 पक्का!

स्पेशल रिपोर्ट: सवर्ण आरक्षण का 'छक्का', मोदी का 2019 पक्का!

सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ लोग आरक्षण के नाम पर झूठ फैलाते हैं, जो कह रहे थे दलितों-ओबीसी और आदिवासियों को जो आरक्षण मिला है उसमें से छीनकर आरक्षण दिया जा रहा है वो गलत है. प्रधानमंत्री ने साफ किया कि जो 10 फीसदी आरक्षण सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जा रहा है, वह दलितों-ओबीसी-आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण से अलग है. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे थे कि इसका या उसका आरक्षण लेकर दिया जा रहा है, उन्हें संसद से करारा जवाब मिला है. अब कोई झूठ नहीं फैला पाएगा.

Addressing a rally in Solapur, PM Modi said that there are few people who are spreading lies over Reservations. Those who were saying that reservation to the poor people of General category has been given by snatching the reservations of SC, ST and Dalits are wrong. PM Modi has made it clear that the reservation that is being given to the poor people of General Category is different from the reservation given to SC, ST ans OBCs. Those who were spreading lies about reservation have received a perfect reply from the parliament.

Advertisement
Advertisement