प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन तो गए हैं अनौपचारिक यात्रा पर, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में समझा दिया कि दुनिया की 40 फीसदी आबादी वाले इन दोनों देशों का भविष्य आपसी मेल में है, सरहदी झगड़ों में नहीं. चीन के हुबई शहर के स्टेट गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ आमने सामने की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग से कहा कि दोनों देशों का सपना एक है, लक्ष्य एक है, दोनों मिलकर दुनिया को नई राह दिखा सकते हैं.