राम के बिना सीता अधूरी हैं सीता के बिना राम. राम का धाम अयोध्या में है, सीता का मायका नेपाल के जनकपुर में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नजीर तो भगवान राम की दी, लेकिन चीन से दोस्ती की पींगे बढ़ाते नेपाल को समझा दिया कि भारत के साथ के बिना नेपाल अधूरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के नेपाल दौरे पर आज सुबह ही जनकपुर पहुंचे थे.