कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी चुनावी बोट लेकर प्रयागराज से बनारस तक की यात्रा पर निकल पड़ी हैं. प्रियंका लोगों से मिल रही हैं, उनसे बातचीत कर रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. बीजेपी के चुनावी कैंपेन मैं भी चौकीदार पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, गरीब तो अपनी चौकीदारी खुद कर लेते हैं.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra has started her election tour through a boat and traveling from Prayagraj to Benaras. Priyanka is meeting people, talking to them and attacking Prime Minister Narendra Modi. Attacking BJP and PM Narendra Modi, Priyanka said that the watchmen are for the rich; the poor themselves guard their belongings. Priyanka gathered strong support. Watch this show.