जिस्म के जख्म तो वक्त के साथ भर जाते हैं लेकिन दिल और दिमाग पर घर करने वाले जख्म जल्दी नहीं भरते. हेमा मालिनी दौसा में हुए सड़क हादसे को शायद कभी नहीं भूल पाएंगी. हालांकि हेमा की हालत में सुधार है और अस्पताल से उन्हें जल्दी छुट्टी मिल जाएगी.