नेपाल में हर तरफ गमों के आंसू हैं. भूकंप चला गया लेकिन आंसू दे गया. कोई अपनों को पानें की उम्मीद लगाए हुए हैं तो कोई अपनों को खो कर आंसू बहा रहा है. पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करके लोग इस मुसीबत को बर्दाश्त करने की शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
special report programme on 28 april 2015