scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: राहुल गांधी का 'ऑपरेशन राफेल'

स्पेशल रिपोर्ट: राहुल गांधी का 'ऑपरेशन राफेल'

राफेल मुद्दे को जहां कांग्रेस ने अपना हथियार बना लिया है, वहीं मोदी सरकार के लिए ये जी का जंजाल बन गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस के लिए भी ललकार दिया.  राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू पर भी जमकर कटाक्ष किए. कांग्रेस राफेल को लेकर आक्रामक है, वहीं बीजेपी बैकफुट पर है.  सफाई पर सफाई आ रही है.  इस बीच कांग्रेस के हाथ कथित तौर पर गोवा सरकार में एक मंत्री का ऑडियो टेप मिला है. जिसके जरिए कांग्रेस दावा कर रही है कि राफेल सौदे की फाइलें गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिक्कर के बेडरुम में रखी हैं.

Congress president Rahul Gandhi continued his attack on Narendra Modi on the Rafale deal. In a press conference held this evening, Rahul accused PM Modi of crony capitalism. Earlier on Wednesday morning Rafale took center stage in the Lok Sabha with Rahul launching his sharpest attack on the government. In his speech, he targeted Prime Minister Narendra Modi and accused him of helping the Anil Ambani led Reliance Defence. The lower house witnessed frequent adjournments as barbs flew from both sides and Opposition Members tried to disrupt speeches of rival leaders during a near three hour debate.

Advertisement
Advertisement