सियासत में कहते हैं कि जनता ही जनार्दन है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के बीच जा रहे हैं तो वहीं जनार्दन की भी अलग से साधना कर रहे हैं. कभी शिव मंदिर जा रहे हैं तो कभी देवी मंदिर जा रहे हैं, कभी मस्जिद जा रहे हैं तो गुरुदावारे में भी माथा टेक रहे हैं. तो क्या राहुल भक्ति की शक्ति के भरोसे ही चुनावों में जीत का सपना देख रहे हैं? देखें- ये पूरा वीडियो.
Rahul Gandhi visited Temple, Mosque, Gurudwara in poll bound MP. Will it bring fortune for Congress?