प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दावा किया था कि राफेल डील पर उठे सारे सवालों के जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में दे चुकी हैं. लेकिन आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक चिट्ठी लेकर मीडिया के सामने आ गए. दावा किया कि ये चिट्ठी नहीं, बल्कि राफेल डील में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका का कच्चा चिट्ठा है. राहुल ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट पर दावा किया कि पीएमओ ने राफेल डील में दखल दी थी ताकि अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया जाए. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के साथ राफेल डील पर प्रधानमंत्री कार्यालय दखल दे रहा था. क्या है मामला जानने का लिये देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday claimed that Defence Minister Nirmala Sitharaman will answer all the questions related to Rafale deal. On Friday, Congress president Rahul Gandhi said PM Modi himself robbed Air Force of Rs 30,000 crore and gave it to Anil Ambani, we have been raising this since 1 year. He has cited a report that claimed that PM was holding parallel negotiations with France Govt. The war words have started over the issue. Watch special report for more details.