सीबीआई चीफ पर मोदी सरकार का एक्शन सियासत की पिच पर लूज बॉल बन गई. कांग्रेस को फ्रंटफुट पर बैटिंग का मौका मिल गया. कांग्रेस ने सीबीआई कांड को संजीवनी के तौर पर लिया और देश भर में हल्ला बोल दिया. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दल बल के साथ सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, गिरफ्तारी दी और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. देखिए रिपोर्ट.
The Congress staged a protest outside the CBI headquarters in New Delhi against the removal of CBI chief Alok Verma. Congress president Rahul Gandhi led the protest. Gandhi and other leaders of Congress were taken to the Lodhi Colony police station where they were detained briefly.