मोदी सरकार बड़े कैबिनेट फेरबदल की तरफ बढ़ रही है. संकेत तो ऐसे ही मिल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार चीन दौरे से पहले प्रधानमंत्री कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं, यानी यह 25 अगस्त से 2 सितंबर के बीच हो सकता है. संकेत के अनुसार नितिन गडकरी को रेल मंत्रालय का जिम्मा भी मिल सकता है. रक्षा मंत्रालय पर भी सबकी नजर है कि यह किसे दिया जाएगा. दूसरी तरफ, बात रेल मंत्रालय की करें, कहां तो तय हुआ था कि पटरियों पर बुलेट ट्रेन चलेगी, लेकिन प्रभु के राज में ट्रेनें पटरियों पर ही पलटी मारने लगीं. मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में 25 मौतों के घाव अभी सूखे भी नहीं थे कि कल रात कैफियत एक्सप्रेस पलट गई. रेलमंत्री सुरेश प्रभू की अंतरआत्मा जागी तो उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर डाली, लेकिन उनका इस्तीफा भी ट्रेन की टिकटों की तरह वेटिंग लिस्ट में चला गया.