scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: 5 दिनों से पटना वाले अपने घरों में 'नजरबंद'

स्पेशल रिपोर्ट: 5 दिनों से पटना वाले अपने घरों में 'नजरबंद'

बाढ़ की मार और सैलाब के थपड़ों से जूझता बिहार पिछले 5 दिनों से कराह रहा है. हालांकि आसमान से बादलों के डेरे ने विदाई ले ली है. बारिश थम गई है लेकिन राहत और बचाव के काम की रफ्तार ज्यों की त्यों है. इन हालातों में सवाल ये उठता है कि क्या सरकारें अपनी राजधानियों में भी इतनी व्यवस्था नहीं कर सकती कि वहां बाढ़ जैसी चुनौती से लड़ा जा सके? देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement