scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: अशोक गहलोत को कहां से मिला इतना 'बूस्टर डोज'?

स्पेशल रिपोर्ट: अशोक गहलोत को कहां से मिला इतना 'बूस्टर डोज'?

कांग्रेस में रीति और नीति की दुहाई देने वाले अशोक गहलोत तो जैसे लोक-लिहाज भी भूल बैठे. सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट पर उन्होंने करारा हमला बोला तो उनके शब्द मर्यादा की सीमा रेखा के इधर-उधर जाने लगे. सचिन पायलट मानते हैं कि राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो उनकी वजह से और यहां गहलोत उन्हें निकम्मा नाकारा और धोखेबाज बता रहे हैं. अशोक गहलोत ने आज राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें 102 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी. स्पेशल रिपोर्ट में देखें अपनी मीठी जुबान वोले अशोक गहलोत को कहां से मिला इतना बूस्टर डोज?

Advertisement
Advertisement