यूपी में राज्यसभा चुनावों के दौरान दिन भर गजब तमाशा होता रहा. क्रॉस वोटिंग की हलचलों के बीच तमाम विधायकों की अंतरात्मा भी जागती रही. बीएसपी के अनिल सिंह अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी के पाले में आ गए. राजा भइया को लेकर भी अटकलें रहीं. ये सारी मारामारी उस एक सीट के लिए चली, जिस पर बीएसपी लड़ रही है और बीजेपी ने जिस पर अपना 9वां प्रत्याशी उतार दिया था.