अयोध्या नगरी, जहां राम का नाम लेते ही एक अलग सा उत्साह देखने को मिलता है. लेकिन राम नाम के साथ श्रद्धा है, तो आज सियासत भी है और ये सवाल भी है कि राम मंदिर बनेगा कि नहीं बनेगा. केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही लोगों में एक उम्मीद बंधी है. हालांकि इस मामले में अभी अदालत का फैसला आना बाकी है.