नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के जुर्म में जोधपुर की अदालत कल आसाराम पर अपना फैसला सुनाएगी. पुलिस-प्रशासन को पता है कि अगर फैसला बाबा के खिलाफ आया तो उसके भक्त उत्पात मचा सकते हैं, लिहाजा जोधपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इंतजाम इतने पुख्ता हुए हैं कि परिंदा भी पर ना मार सके. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये पूरा वीडियो.