scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: सचिन से जानें टीम इंडिया के लिए विनिंग मंत्रा

स्पेशल रिपोर्ट: सचिन से जानें टीम इंडिया के लिए विनिंग मंत्रा

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पहले सेमीफाइनल मुकाबले की रणभेजी बज चुकी है. सामने है न्यूजीलैंड की वो टीम, जिससे इस बार भारत का कोई मुकाबला ही नहीं हो पाया है, क्योंकि लीग मैच बारिश में धुल गया था. लेकिन अब सेमीफाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत बहुत जोरदार होने वाली है. देशभर में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच सीधा क्रिकेट की जन्मभूमि इंग्लैंड से आजतक पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बता रहे हैं टीम इंडिया के लिए विनिंग मंत्रा. देखें वीडियो.

ICC World Cup 2019: Team India is in the World Cup semifinals for the 7th time. On July 9, Tuesday, India led by Virat Kohli will take on New Zealand team led by Kane Williamson to battle for a berth in the final of the 2019 Cricket World Cup. Cricket fans from all accross the country have started performing prayers for the victory of Indian cricket team. Cricket legend Sachin Tendulkar also gives winning mantras to Team India. Listen in what he has to say.

Advertisement
Advertisement