नेता अपनी सियासी जमीन बचाने के लिए तरह तरह के दावे कर रहे हैं, लेकिन किसान क्या करें, जिसे गौवंश परेशान कर रहा है. अस्पताल हो, खेत हो, स्कूल हो, खलिहान हो, गाय तमाम जगहों पर पहुंच रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गांयों को जल्दी से जल्दी हम शेल्टर में डाल देंगे. योगी सरकार के लिए गाय अब मुसीबत का दूसरा नाम बन गई है. पूरे यूपी के किसान गौवंश के आतंक से परेशान हैं. गाय से परेशान अब त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. योगी सरकार के कार्यकाल में गोवंश की हत्या और तस्करी पर लगाम लगाई गई, लेकिन दूसरी मुसीबत खड़ी हो गई. यह गौवंश किसानों की फसलें खा जा रहे हैं. देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट
eaders are doing various types of claims to save their political land, but what the farmers should do, which is causing trouble to the cow. The hospital, the farm, the school, the barn, the cows are reaching all the places. Yogi Adityanath had said that we will put the cows in the Shelter as soon as possible. The cow has now become the second name of trouble for the Yogi Sarkar. Farmers of entire UP are troubled by the cowardly terror. During the Yogi Sarkar's reign, killing of cattle and smuggling was curbed, but the other problem was raised. These cows are going to eat crops. See our special report