स्मृति ईरानी ने जबसे मानव संसाधन मंत्री का कामकाज संभाला है विवादों से उनका पीछा छूट नहीं रहा. स्मृति के विवादों की धारावाहिक में नई कड़ी तब जुड़ी, जब डीयू के ओपन स्कूल ऑफ लर्निंग से उनके शैक्षणिक दस्तावेज लीक होने के बाद पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.