पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. कश्मीर घाटी में वो दौर शुरू हो चुका है, जब कहीं भी पानी नहीं दिखेगा. श्रीनगर आने वाले सैलानियों की पहली पसंद डल झील में जगह जगह पानी जम चुका है. पानी के भीतर हाथ डालने पर कांच के टुकड़ों की तरह बर्फ निकल रही है. पारा लुढ़कते लुढ़कते माइनस 5 डिग्री तक जा पहुंचा है. भयावह ठंड से हिदुस्तान कांप रहा है, देखिए पूरी रिपोर्ट.
Temperatures across northwest India has been reeling low due to fresh snowfall. Cold wave in the north and north western parts of the country as heavy snowfall on hill station like Himachal Pradesh, Kashmir and Uttarakhand. The situation is worse in some parts of north Rajasthan and Punjab where temperatures are below 4 degree Celsius. In fact, the lowest temperature of 0.5 degree Celsius for the northern plains was recorded.