नया मोटर व्हीकल एक्ट से सिर्फ सड़क पर गाड़ियां चलाने वाले ही नहीं डर रहे हैं. सरकारें भी हिल गई हैं. सरकारों को लगता है कि आज उनके राज में जनता का चालान कट रहा है तो कहीं चुनावों में जनता उनका ही चालान ना काट दे. यही वजह है कि कई बीजेपी शासित राज्यों में कानून लागू नहीं हुआ, कहीं लागू हुआ तो जुर्माने की रकम घटा दी गई.