scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: सनी देओल और हंस राज हंस ने थामा BJP का हाथ

स्पेशल रिपोर्ट: सनी देओल और हंस राज हंस ने थामा BJP का हाथ

इस चुनावी मौसम में स्टार पावर का बोलबाला है. बीजेपी ने गौतम गंभीर को चुनावी पिच पर उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने बॉक्सिंग चैम्पियन विजेंदर सिंह को राजनीति की रिंग में ज़ोर आज़माइश का मौका दिया है. इन दो खिलाड़ियों के साथ एक और हस्ती चुनाव मैदान में है और वो है पंजाबी सिंगर हंसराज हंस. वहीं बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की राजनीति में एंट्री हो गई है. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सनी देओल ने कहा कि पापा धर्मेंद्र अटलजी के साथ जुड़े थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ा हूं. मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. क्या इस लोकसभा चुनाव में स्टार पावर से होगा बेड़ा पार! देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

With Bollywood actor Sunny Deol and singer Hans Raj Hans joining the Bharatiya Janata Party(BJP) on Tuesday, it seems this election will witness the power of the stars. This election season, a lot of actors, singers and sportspersons took entry into politics. The BJP on Monday named former cricketer Gautam Gambhir as its candidate from East Delhi and on Tuesday singer Hans Raj Hans has been fielded from North West Delhi seat. Also, Bhojpuri star Ravi Kishan has filed his nomination from Gorakhpur. Will the entry of the star performers help political parties. Watch this report.

Advertisement
Advertisement