एक रिटायर्ड जज, एक आध्यात्मिक गुरू और एक जाने माने मध्यस्थ यह तीनों मिलकर क्या अयोध्या विवाद निपटा लेंगे? सुप्रीम कोर्ट को तो यही उम्मीद है, तभी तो देश की सबसे बड़ी अदालत ने देश के सबसे बड़े मुकदमे में तीन मध्यस्थों की कमेटी बना डाली, लेकिन कमेटी ने अपना काम शुरू नहीं किया उससे पहले विवाद हो गया. अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनेगा या मस्जिद बनेगी, या फिर दोनों बनेंगे. ये फैसला अब अदालत नहीं करेगी, कोई राजनीतिक पार्टी नहीं करेगी बल्कि इस बात का फैसला अब वो कमेटी करेगी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आज मंदिर विवाद में बतौर मध्यस्थ नियुक्त किया है.
A five-judge Constitution Bench has referred Ayodhya land dispute case to mediation for amicable settlement. The bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi, appointed a three member panel to act as mediators. The panel will be headed by former Supreme Court judge FM Kalifullah with spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar and mediation expert Sriram Panchu as other members. For more details watch this report.