scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: उन्नाव की जेल बनी कैदियों का 'कार्यालय'

स्पेशल रिपोर्ट: उन्नाव की जेल बनी कैदियों का 'कार्यालय'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ शहरों और कस्बों में अभियान छेड़ रखा है. लेकिन उन्हें शायद इस बात का पता नहीं है कि जिन अपराधियों को खदेड़कर वो जेलों तक पहुंचा रहे हैं, उन अपराधियों ने जेलों में ही सत्ता कायम कर ली है. आलम ये हो चला है कि अब तो ये अपराधी जेलों से वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को ही धमकी दे रहे हैं. उन्नाव में भी यही हुआ है. उन्नाव जेल में पिस्तौल पहुंची, स्मार्ट फोन पहुंचा और शुरू हो गया अपराधियों का एक्शन. यूपी की जेलों में स्मार्ट फोन चलते हैं, तमंचे लहराए जाते हैं. शराब-कबाब, चरस-गांजा सब मिलता है. यकीन नहीं होता तो अपनी आंखों से खुद देख लीजिए.

Video of Unnao jail brandishing weapons, drinking liquor and issuing open threats have gone viral, inviting much trouble for the Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh. in one of the videos, a prisoner openly showing off his gun said be it the Meerut jail or Unnao jail, he will do the same anywhere and can get anyone killed inside and outside the jails.

Advertisement
Advertisement